कराहल में ई-कचरा गाडी हुई संचालित
कराहल में ई-कचरा गाडी हुई संचालित
श्योपुर, 31 जनवरी 2020in
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एंव जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिहं के निर्देशन में जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर ग्राम पंचायत के द्वारा कचरा प्रबधन हेतु ई-कचरा गाडी संचालित की गई है।
सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर ने बताया कि ग्राम पंचायत कराहल द्वारा स्वच्छता की दिशा में कचरा कलेक्शन के लिए नई ई-कचरा गाडी संचालित की जा रही है। इस ई-कचरा गाडी में कराहल ग्राम के नागरिक अपना कचरा डालकर भिजवाये। जिससे कराहल स्वच्छ होगा।
Comments
Post a Comment