क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक आठ मुकाबले हुये , पहला मैच कुरोली और रामजी विहर के वीच 

क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक आठ मुकाबले

 

कैलारस शक्कर कारखाने में आयोजित श्रीमंत सिंधिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा पंकज उपाध्याय प्रीमियम लीग के 98 दिन 8 रोमांचक मुकाबले हुए जैसे-जैसे मौसम खुलता जा रहा है वैसे  क्रिकेट मैचों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है पहले जहां दिन में 5 या 6 मैच हुआ करते थे  अब  8 मिनट तक हो रहे हैं कार्यक्रम के आयोजक पंकज उपाध्याय ने  मंच पर से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि  इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की  कई प्रतिभा निखर कर  निकली हैं जिन्हें हमें  आगे तक ले कर जाना है  कई खिलाड़ी ऐसे निकले हैं  जोफ्रा नाम प्रदेश में और देश में रोशन कर सकते हैं  हम उन्हें आगे बढ़ाने का भरकस प्रयास करेंगे आज के मुख्य अतिथि मंशाराम गुर्जर खेरा

डॉक्टर महेश शर्मा तुड़ीला नरेश सिंह सिकरवार तिदोखर भगवती शर्मा बागोरा कला सुरेश कुशवाह बागोरा कला सुनील रावत 

रमेश जाटव हुसैनपुर पीतम जाटव  हुसेन पुर 

जगदीश धाकड़  सरपंच निरारा नरेन्द्र त्यागी  

शांति लाल दंडोतिया उपथित थे 

 

पहला मैच  कुरोली और रामजी विहर के वीच

 

पहला मैच  कुरोली और रामजी विहर के वीच हुआ जिसमें रामजी विहार जीती दूसरा मैच सिद्ध क्लव जौरा और जहरीला क्लव कैलरश के वीच हुआ जिसमें जहरीला क्लव जीती 

तीसरा मैच गुरू कृपा क्लव कैलारस ओर आरके क्लव जौरा के वीच हुआ जिसमें आरके क्लव जौरा जीती चौथ मैच सकरा ओर श्यामदेव क्लव पहाड़गढ़ के वीच हुआ जिसमें शयसमदेव क्लव जीती पाचवा मैच जलालपुर ओर नरोहली टीम के बीच हुआ जिसमें नरहोली टीम जीती छटवां मैच बगोहरा और सावधान का पुरा के बीच हुआ जिसमें सावधान का पुरा जीती सातवां मैच फलौदा और चंदन का पूरा के बीच हुआ जिसमें चंदन का पूरा विजय रहा आठवां मैच रामलाल का पूरा बल्लू का पूरा के बीच रहा जिसमें रामलाल का पूरा विजय रहा

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला