लाखो का गबन करने पर कैशियर मामला दर्ज
लाखो का गबन करने पर कैशियर मामला दर्ज
मुरैना। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जौरा में पदस्थ कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। कैशियर पैसा जमा करने के लिए आने वाले लोगों का पैसा बैंक में जमा करने की बजाय खुर्द-बुर्द कर दिया करता था। दो उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के बाद यह मामला खुला और प्रबंधक ने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर कराई।
जौरा थाना पुलिस ने बताया कि सेंट्रल बैंक प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद ने उन्हें एक आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि बैंक में पदस्थ कैशियर मुकेश धीरावत लंबे समय से बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के पैसे जमा करने की बजाय उन्हें जमा रसीद दे दिया करता था और पैसे बैंक के कोष में जमा नहीं करता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एदल गुर्जर और नरेश शर्मा नाम के दो उपभोक्ता बैंक मैनेजर के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंचे। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने जमा पर्ची का रिकॉर्ड निकलवाया। लेकिन जमा पर्चियां बैंक के रिकॉर्ड में नहीं मिलीं। बैंक मैनेजर ने जब इस तरह खुर्द-बुर्द की गई राशि का हिसाब लगाया तो यह राशि 8 लाख 2 हजार निकली इस के बाद प्रबंधक ने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर कराई
Comments
Post a Comment