नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो का आरक्षण कल

नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो का आरक्षण कल
श्योपुर
    जिले की नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो में से अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति/पिछडा वर्ग तथा महिलाओ का आरक्षण नगर पालिका अधिनियम 1984 के अतंर्गत 23 जनवरी 2020 को क्रमशः प्रात 11 बजे एवं दोपहर 02 बजे से आरक्षण की कार्यवाही निषादराज भवन जिला पंचायत के पास श्योपुर पर की जावेगी।
    कलेकटर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर परिषद बडौदा का आरक्षण 23 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से एवं नगर परिषद विजयपुर का आरक्षण दोपहर 02 बजे से निषादराज भवन जिला पंचायत के पास श्योपुर पर किया जावेगा। आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो भी उपस्थित रहना चाहें वह उपस्थित रह सकते है। 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला