पकड़ी गई लाखो की अवैध शराब,आरोपी मोके पर गिरफ्तार

पकड़ी गई लाखो की अवैध शराब,आरोपी गिरफ्तार

 

 

जौरा पुलिस के हाथ करीब 47 लाख रुपये की तस्करी की शराब हाथ लगी है। पुलिस ने हरियाणा की तरफ से शराब ला रहे शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि जौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरियाणा की तरफ से शराब से भरा एक ट्रक लेकर मुरैना की ओर से सबलगढ़ की तरफ आ रहा है

 

थाना जौरा पुलिस की अवैध शराब की 500 पेटियां कीमत करीब 25 लाख रुपये  ट्रक और ओ पी के दो ड्रम कीमत ₹47 लाख की आरोपी सहित जप्त की है

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ अजीत यादव द्वारा अवैध शराब जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना जौरा को बड़ी सफलता प्राप्त हुई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशान एवं अति पुलिस अधी. महोदय आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली सूचना पर जौरा रोड में नाकाबंदी कर बताए गए नम्बरों के आधार पर ट्रक को रूकवाया गया। लेकिन ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पीछाकर पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर 500 पेटी शराब भरी हुई थी जिसकी बाजार कीमत 47 लाख बताई गई है

 

अंग्रेजी शराब हीट प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड के क्वार्टर/पेटियां व दो ड्रम ओपी के मिले

 

मुरैना की ओर से सबलगढ़ कैलारस रोड की तरफ से एक ट्रक नम्बर यूपी 84 टी 6159 की चेकिंग की गई उस ट्रक में अंग्रेजी शराब हीट प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड के क्वार्टर/पेटियां व दो ड्रम ओपी के मिले जब लाइसेंस मांगा गया तो ये लोग नही दिखा सके तब लायसेंस नहीं होने पर जौरा थाने में लाकर अवैध शराब की कुल 500 पेटी में 180ml के 50-50 क्वार्टर कुल 25000 क्वार्टर कुल मात्रा 4500 लीटर जिसकी कीमत 25 लाख रुपए,दो नीले रंग के ड्रम ओपी जैसी शराब कुल मात्रा 400-400 लीटर जिसकी कीमत 20 लाख रुपये जिस की कुल कीमती 47 लाख रुपये की विधिवत जप्त कर अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की गई कन्टेनर चालक राज सिंह पुत्र रतन सिंह जाट निवासी नजफगढ़ दिल्ली द्वारा उक्त शराब को हरियाणा से लाकर कैलारस-सबलगढ़ की ओर ले जा रहा था जिस की प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया अवैध शराब के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है शीध्रता ही इससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी ज्ञात कर कार्रवाई की जाएगी

 

जल्द ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत होंगे

 

थाना जोरा में अपराध क्रमांक 70/20 धारा 34(2) 49ए आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्रवाई में एसडीओपी जोरा सुजीत सिंह भदोरिया थाना प्रभारी जोरा नरेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक जयदीप भदोरिया, उपनिरीक्षक सुभाष शर्मा, एएसआई एसडी बाथम, प्रधान आरक्षक रूप सिंह, आरक्षक प्रदीप त्यागी, आरक्षक हरिओम शर्मा, आरक्षक मानवेन्द्र जाट,आरक्षक असगर खान, आरक्षक विकास, आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक गोपेश, आरक्षक नकुल व सुनील बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला