फसल ऋण माफी में शेष रहे कृषक 15 से 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
फसल ऋण माफी में शेष रहे कृषक 15 से 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
मुरैना
उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने बताया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिले के वे कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक के 2 लाख रूपए तक के चालू/कालातीत ऋण खातो में बकाया था, लेकिन तत्समय आवेदन नही कर पाये थे, वे किसान अब अपनी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। ऋणी कृषको से गुलाबी आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड, जनपद पंचायत कार्यालय में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक प्राप्त किये जायेंगे। संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त आवेदनो की संख्या अनुसार डाटा एंट्री का कार्य पोर्टल पर 1 से 10 फरवरी 2020 तक जनपद पंचायत में नियत शासकीय सेवक द्वारा ऑफलाईन आवेदन से पोर्टल पर एंट्री का सत्यापन करने के उपरांत के बाद ही संबंधित कृषक की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।
Comments
Post a Comment