प्रधानाध्यापक एवं माध्यमिक शिक्षकों का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश
प्रधानाध्यापक एवं माध्यमिक शिक्षकों का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश
-
मुरैना
ग्राम पंचायत जौरा खुर्द के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि शा.कन्या.उ.मा.वि. जौर खुर्द 10.30 बजे तक नहीं खुला था तथा हमारे बच्चे एवं बच्चियां अध्यापक श्रीमती मेनका बाहर खड़ी थी, जिला शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में खण्डश्रोत समन्वयक ने तत्काल विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10.45 बजे विद्यालय खोला गया। इस पर प्रधानाध्यापक श्रीमती फिलोमीना टोप्पो, श्रीमती रेनू सिकरवार, श्रीमती कोमल यादव क्रमशः 11 एवं 11.15 बजे तक उपस्थित हुई। इनका 10 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की है।
Comments
Post a Comment