पुलिस अधीक्षक ने पोलियो निरोधक दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक ने पोलियो निरोधक दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ
मुरैना राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना में भी पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जिन्दगी की दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, डीपीएम श्री श्रीवास्तव, डॉ. पदमेश उपाध्याय, डॉ. तोमर सहित अन्य स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 2233 बूथ बनाये गये है, जिसमें से एक बूथ कोतवाली के सामने पुलिस पैट्रॉल पम्प पर रोटरी क्लब द्वारा बनाया गया है। वहां पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने शिशु कु. नैन्शी और राहुल को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल ने लाली को, डॉ. अजय गोयल ने छोटू को दवा पिलाकर पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया।
जिला टीकाकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो अभियान में 3 लाख 19 हजार 675 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये 2 हजार 233 बूथ एवं कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही बूथों पर 13 हजार 308 कर्मचारी दवा पिलाने के लिये तैनात किये गये है। दवा पिलाने के लिये जिले में 2 लाख 78 हजार 593 घरों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि मजरे, टोले, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, ईंट भट्टा आदि स्थानों के लिये 393 ट्रांजिस्ट टीम गठित की गई है।
पल्स पोलियो अभियान के तहत विभिन्न पोलियो बूथों पर प्रातः पोलियो निरोधक दवा पिलाने के लिये पालकों की भीड़ देखने को मिली एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को खीर पूड़ी खिलाने के लिये निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत बच्चे खीर पूड़ी खाते हुये मिले। पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में दो बूंद जिन्दगी की सैलफी पॉइन्ट बनाया गया था, जिसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक सैलफी ली।
अभियान के दौरान सीएमएचओ डॉ. आरस बांदिल ने प्रदेश सरकार के संचालित सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत किये जा रहे टीकाकरण एवं दवा पिलाने का कार्यक्रम हनुमान चौराहा पर पहुंचकर अवलोकन किया एवं अभियान के छूटे हुये बच्चों को दवा पिलाई।
Comments
Post a Comment