राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य को प्राथमिकता दे-कलेक्टर, बैठक में प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारने के निर्देश राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित
राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य को प्राथमिकता दे-कलेक्टर
बैठक में प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारने के निर्देश
राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित
श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राजस्व अधिकारी आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पूर्व के सभी प्रकरणो का निराकरण शीघ्र करें। साथ ही मूल कार्य को प्राथमिकता देते हुए विभागीय प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में राजस्व अधिकारियेां की बैठक में प्रकरणो की समीक्षा करते हुए उनके दिशा निर्देश दे रही थी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत/अपर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड, कराहल श्री विजय यादव, जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का डिस्पोजल कम है। जिसको राजस्व अधिकारी बढावें। साथ ही अपना मूल काम बेहतर ढंग से संपादित करें। इसी प्रकार प्रोगेस और परर्फोमेन्स पर विशेष ध्यान दे। उन्होने कहा कि कोर्ट प्रकरणों के निराकरण के लिए कम से कम न्यायालय में बैठने के लिए तीन दिवस का समय निर्धारित किया जावे। जिससे प्रकरणों की पेन्डेसी कम होगी। शेष अवधि में कैम्प आदि किये जाकर राजस्व संबधी समस्याओ का निदान समय रहते किया जावे। उन्होने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी 6 माह से संबधित प्रकरणो का निराकरण इसी माह मेें सुनिश्चित करें। साथ ही ध्यान रखे की कोई कोर्ट कैश 6 माह से उपर का शेष नही रहना चाहिए।
कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयो की प्रकरणवार समीक्षा की। साथ ही प्रकरणों में पेशी लगाकर डिस्पोजल करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि एसडीएम अपने अधीनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट प्रकरणो का निरीक्षण करे। साथ ही न्यायालय में लबिंत प्रकरणो का समय-समय पर रिव्यू करे। उन्होने कहा कि सीमांकन के प्रकरण जिस माह में दर्ज किये जावे उसी माह में उनका निराकरण किया जावे। जिससें सीमाकंन के कैश शून्य की स्थिति पर लाने के आसानी होगी।
इसी प्रकार बटवारा के कैशो को डिस्पोजल लक्ष्य निर्धारित कर किया जावे। जिससें विवादित एवं अविवादित प्रकरण समय सीमा में निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि सीआरपीसी के प्रकरणों के किसी के साथ अन्याय नही होना चाहिए। इसी प्रकार नक्शा-बटांकन, तरमी के कैश अभियान के तौर पर निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि इस दिशा में पटवारियो की मीटिंग में कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सकती है।
इसी प्रकार डायवर्सन के कैश माह जनवरी, फरवरी और मार्च में निराकृत किये जावे। जिसमें राशि की वसूली सुनिश्चित की जावे। उन्होने कहा कि आरआरसी के प्रकरण बैंकवार निराकृत करने की पहल की जावे। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा आश्वासन के लंबित प्रकरणो कें तेजी लाई जावे। साथ ही मजरा-टोले के प्रस्ताव कलेक्टर कार्यालय को भेजे जावे। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली पर राजस्व अधिकारी अधिक ध्यान दे। इसी प्रकार जेसी शाखा के कैश टाॅप प्राइटी पर निराकृत होने चाहिए। जिसमें जबाव दावे पेश करने की व्यवस्था की जावे।
कलेक्टर ने कहा कि शिकायत शाखा के प्ररकणो ंमें नियमानुासर जबाव फाईल किया जावे। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के अतंर्गत लंबित शिकायतो का निराकरण पूरी सजगता के साथ राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करे। जिसमें सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण को देखकर एल-1 पर ही जबाव फीड करने की कार्यवाही की जावे। उन्होने राजस्व संबधी अन्य गतिविधियो के बारे में राजस्व अधिकारियो से चर्चा की। साथ ही पूरी सजगता के साथ राजस्व संबधी सभी कार्यो को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment