राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियों को हार्दिक शुभकांनाएं-डीजे, समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन  

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियों को हार्दिक शुभकांनाएं-डीजे

समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन  

प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

श्योपुर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा. श्री आरबी गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में 10वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शा. कन्या उमावि श्योपुर के प्रांगण में आज आयोजित किया गया। डीजे श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया।

समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, स्पेशल जज श्री रविन्दर सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश सिंह, न्यायाधीश, विभागीय अधिकारी, मतदाता जागरूकता में सक्रिय भागीदारी अदा करने वाले प्रतिभागी, छात्र-छात्राएं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।  

जिला न्यायाधीश श्री आरबी गुप्ता ने कहा कि मतदाताओ से गुजारिश है कि मत विवेक से दिया जाता है एवं दान पवित्रता से जुडी रहती है। उन्होने कहा कि बीएलओ के यहां 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना परिचय पत्र बनवा सकते है। जिससे उनको आगामी चुनावो में मतदान करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए हम सभी को चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।  

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओ के लिए मतदाता सूची आवश्यक है। इसलिए नये मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम जुडवावे। साथ ही ईपिक कार्ड प्राप्त कर आगानी चुनावो में अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होने कहा कि 08 हजार नाम सूची में जोडे जा चुके है। आने वाले चुनाव में जुडे हुए मतदाताओ को मतदान का अवसर मिलेगा।

जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता बढ-चढकर हिस्सा  लेकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है। उन्होने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में 74 प्रतिशत

मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इसलिए मतदाता आगामी चुनावो में भी अपने मत का उपयोग करे।

जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। साथ ही समारोह में अतिथियो ने महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर आयोजित निबंध, वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन, स्वसहायता समूह, मास्टर ट्रेनर्स, कैंपस एंबेसडर, समाजसेवी एवं विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, समाजसेवी, बीएलओ को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए। साथ ही नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री कैलाश पाराशर ने किया। अतं में आभार श्री अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के पूर्व में जय स्तभ से कन्या उमावि तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला