सामूहिक विवाहों के लिए तिथियां निर्धारित
सामूहिक विवाहों के लिए तिथियां निर्धारित
-
श्योपुर
राज्य शासन ने वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और निकाह योजना के अंतर्गत तिथियां निर्धारित कर कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन के लिए एक फरवरी -नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल -अक्षय तृतीया और 7 मई -वैशाखी पूर्णिमा की तिथियां निश्चित की गई है।
इसी प्रकार एक जून -गंगा दशहरा, 29 जून -भड़ली नवमी, 25 नवम्बर- तुलसी विवाह-देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्बर -उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर- विवाह पंचमी पर भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री निकाह योजना में 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवम्बर और 21 दिसम्बर को सामूहिक निकाह कार्यक्रम आयोजित होगे।
Comments
Post a Comment