श्योपुर जिले के कराहल तहसील में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन व अन्य जमीनो के कब्जे से मुक्त कराने कार्यवाही की मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
श्योपुर
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्योपुर जिले के कराहल तहसील में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन व अन्य जमीनो के कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही के पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये है। इस कार्यवाही में कुछ सिख समाज के लोगों द्वारा भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी के साथ भी अन्याय ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जावे। जो भी कार्यवाही हो, नियम अंतर्गत हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
ज्ञातव्य रहे कि इसको लेकर सिख समाज की शासकीय कमेटी के संयोजक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में सिख समाज के प्रदेश के वरिष्ठजनो का एक प्रतिनिधिमंडल मौकेे पर भेजने का उन्होंने निर्णय लिया है, जो मौके पर जाकर प्रशासन की कार्यवाही की वास्तविकता जानेगा, पीड़ित पक्ष से मिलेगा, उनका पक्ष जानेगा। मौके से पूरी रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री जी को सौंपेगा।
Comments
Post a Comment