श्योपुर जिले मे कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि मुक्त

जिले मे 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि मुक्त  
श्योपुर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में एन.टी. भू-माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया, ड्रग माफिया , मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है । 
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अभियान के अतंर्गत किसी भी वर्ग विशेष पर कार्यवाही नही की गई है। बल्कि शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान भू-माफियो के विरूद्ध है, किसी वर्ग विशेष के विरूद्ध नही है। उन्होने बताया कि श्योपुर जिले में भू-माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया, ड्रग माफिया, मिलावटखोरो को चिन्हाकित कर कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही के अतंर्गत 20 अवैध निर्माण तोडे गये है । इसी प्रकार 23 अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। 08 खनिज माफियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 05 बडे ट्रोला/डम्फर रेत के जप्त किये गये है । इसी प्रकार इस अभियान के अंतर्गत 06 व्यक्तियो के विरूद्ध एनडीपीटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिसमें 170.5 ग्राम स्मैक एवं 8 किलोग्राम गाजा जब्त किया गया है। साथ ही 2 मिलावटखोरो के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। भू-माफियो के विरूद्ध चलाई गई इस मुहिम के अंतर्गत 09 व्यक्तियो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मुहिम के अतंर्गत श्योपुर अनुभाग के क्षेत्र मे 29.53 करोड रूपये ,विजयपुर अनुभाग मे 46 करोड रूपये ,कराहल अनुभाग मे 15.45 करोडे रूपये कुल राशि 90.98 करोड की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है । जिले मे 01 ट्रेक्टर, 01 जे.सी.बी. जप्त की गई है । इसी प्रकार 02 रासुका के प्रकरण बनाये गये है । 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला