श्योपुर पुलिस अधीक्षक ने किया एक अपराधी पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक ने किया एक अपराधी पर इनाम घोषित
श्योपुर, 07 जनवरी
पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो के अनुसार अपराधी महेंद्र कुमार लहारिया पुत्र लच्छूराम , लहारिया , सक्षम डेयरी इंडिया डायरेक्टर निवासी सुभाष काॅलोनी शिवपुरी पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 371/19 धारा 420 भादवि के अंतर्गत 5000/- पाॅच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।
Comments
Post a Comment