थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी

थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी


दतिया जिले में थाना जिगरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों को धर दबोचा


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडौनी के द्वारा दिये गये निर्देशन में थाना जिगना मैं लंबे समय से फरार चल रहे 
1-दया किशोर अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सनौरा 2- राहुल अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी सनौरा 3- सीताराम अहिरवार पुत्र सरू अहिरवार उम्र 35 साल निवासी सनौरा 4- राजकुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी चक हतलई (गिरफ्तारी स्थान दतिया ) को आज दिनांक को आरोपी गिरफ्तारी वारंटियों को ग्राम सनौरा से आरोपियों के घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया थाना जिगना प्रभारी रविंद्र शर्मा प्रधान आर हरपाल, संतोष पुरोहित, रविन्द्र, दिलीप, राजीव, धर्मेंद्र कि कार्यवाही ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला