ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास
ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर |
- |
मुरैना |
कलेक्टरश्रीमतीप्रियंकादास कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग द्वारा संचालित छात्रावासें के बाथरूमों में 5 जनवरी के पूर्व गर्म पानी के गीजर लगवायें। इसके प्रस्ताव एवं बजट शासन स्तर से प्राप्त करें। सर्दी को देखते हुये इस कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। जो भी अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा है या 5 जनवरी के बाद मेरे भ्रमण के समय छात्रावासें में निरीक्षण के दौरान गर्म पानी के गीजर नही पाये गये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी। |
Comments
Post a Comment