ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर 
मुरैना 


कलेक्टरश्रीमतीप्रियंकादास ने शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में भीषण सर्दी शीत लहर को देखते हुये बच्चों के नहाने के लिये गर्म पानी करने के लिये गीजर लगाये जायें। यह निर्देश उन्होंने कैलारस, जौरा और पहाडगढ़ विकासखण्डों के ट्रायवल एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जौरा विकासखण्ड़ के छात्रावास में दिये। इस अवसर पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इन्दौलिया सहित एवं ट्रायवल एवं शिक्षा विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग द्वारा संचालित छात्रावासें के बाथरूमों में 5 जनवरी के पूर्व गर्म पानी के गीजर लगवायें। इसके प्रस्ताव एवं बजट शासन स्तर से प्राप्त करें। सर्दी को देखते हुये इस कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। जो भी अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा है या 5 जनवरी के बाद मेरे भ्रमण के समय छात्रावासें में निरीक्षण के दौरान गर्म पानी के गीजर नही पाये गये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी।



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला