उचित मूल्य की दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलावें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास
उचित मूल्य की दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलावें - कलेक्टर
मुरैना
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास द्वारा आयोजित टी.एल. बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित खाद्य विभाग की खाद्यान्न वितरण नहीं करने की शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा में खाद्यान्न वितरण न करने की 150 शिकायतें लंबित पाई गई। इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासक प्राथ.कृषि साख सह.समिति चिन्नौनी चम्बल (पचौखरा) द्वाराश्शा.उ.मू.दु. चिन्नौनी चम्बल के विक्रेता श्री गजराज सिंह तोमर के स्थान पर श्री माधौ शर्मा को नियुक्त किया गया है, किन्तु श्री गजराजसिंह तोमर द्वारा खाद्यान्न का चार्ज माधौ शर्मा को न दिये जाने के कारण खाद्यान्न वितरण प्रभावित हुआ है तथा 49 उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न सामग्री प्राप्त नहीं करने बावत शिकायत की गई है तथा इनका निराकरण लंबित है। इस संबंध में कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना एवं उपायुक्त सहकारिता मुरैना को दो दिवस में लंबित शिकायतों का निराकरण करने तथा संबंधित सेल्स मेन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment