वरिष्ठ जेलर श्री मौर्य को मिला एशिया का पेसेफिक अवार्ड
वरिष्ठ जेलर श्री मौर्य को मिला एशिया का पेसेफिक अवार्ड
श्योपुर
जिला जेल श्योपुर में पदस्थ वरिष्ठ जेलर श्री व्हीएस मौर्य को ऐशिया पेसेफिक अवार्ड गोवा पण्डजी सेमीनार के दौरान प्रदान किया गया। इस अवार्ड को गोल्डन एचीवर अवार्ड वर्ष 2019 के अतंर्गत नई इिल्ली की संस्था इंटर नेशलन विजनेश काउंसलिंग द्वारा दिलाने की कार्यवाही की गई।
जेलर श्री मौर्य को मिलने वाला यह पाचवा अंन्तराष्ट्रीय अवार्ड है। उनको पूर्व में चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार सीएम अवार्ड सहित 300 अवार्ड प्राप्त हो चुके है। उनकी इस उपलब्धि के लिए परियोजना अधिकारी श्री केशव गोयल, सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया, परियोजना अधिकारी श्री अजय उपाध्याय, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, जीएमडीआईसी श्री एसआर चैबे, कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो श्री राकेश शर्मा, डीएफओ कार्यालय के स्टेनो श्री राजेश गोरछ, जेल शिक्षक श्री मुकेश पालिया, संचालक कौशल पब्लिक स्कूल श्री रविन्द्र कुमार कौशल, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई श्री रविन्द्र कुमार धारणे, संचालक राजा कम्प्यूटर श्री शानू खान द्वारा शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment