वेब-पोर्टल पर मिलेगी बिजली बिल भुगतान की रसीद
वेब-पोर्टल पर मिलेगी बिजली बिल भुगतान की रसीद
श्योपुर
श्योपुर जिले के उच्च-दाब उपभोक्ताओं को एक जनवरी से कम्पनी के पोर्टल पर बिल भुगतान की रसीद मिलेगी। भुगतान के दो दिन बाद रसीद को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
महाप्रबंधक विधुत कंपनी श्योपुर श्री दिनेश सुजीखा ने बताया कि उच्च-दाब उपभोक्ता कंपनी के वेब-पोर्टल चवतजंस-उचब्र-पद पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उच्च-दाब उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ई-मेल, व्हाट्सएप के अलावा कंपनी के पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। अब उच्च-दाब उपभोक्ताओं को बिल जनरेट होते ही उपलब्ध हो रहे हैं। कंपनी मुख्यालय में इसके लिए केन्द्रीयकृत एचटी ई-बिलिंग सेल गठित किया गया है। एचटी ई-बिलिंग के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ई-मेल ीजइपससपदह-उचब्र/हउंपस-बवउ पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 0755-2601167 कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment