चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत गांधी कॉलोनी पार्क एवं जौरा खुर्द मुक्तिधाम के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत गांधी कॉलोनी पार्क एवं जौरा खुर्द मुक्तिधाम के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन - मुरैना चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी द्वारा मुरैना शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये शमशान एवं शहर की पार्कों की साफ-सफाई करने का दायित्व मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत प्रत्येक शनिवार को लिया है। 29 फरवरी शनिवार को चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी गांधी कॉलोनी स्थित पार्क मंे सुबह साफ-सफाई करने पहुंची, जिसमें उन्होंने पार्क, बैंच, बगीचे में साफ-सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने फिसल पट्टी पर स्वयं मिट्टी की खुदाई करके रेत (बालू) चलने से छानकर वहां डाला। जिससे छोटे-छोटे बच्चों के हाथ पैरों में किसी भी प्रकार की चोट नहीं आये। चम्बल कमिश्नर ने इसके बाद मुक्तिधाम जौरा खुर्द में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं निर्माण कार्य में आवश्यक सुधार करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। मुक्तिधाम में चारों...