08 अपराधियों पर 17 हजार रू. का ईनाम घोषित

08 अपराधियों पर 17 हजार रू. का ईनाम घोषित
श्योपुर
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए 08 अपराधियों पर 17 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
यह ईनाम सूरज कुशवाह पुत्र गजाधर कुशवाह निवासी लक्षणपुरा पर थाना विजयपुर में अपराध क्र. 24/20 भादवि के अंतर्गत 02 हजार रूपये, सीताराम उर्फ पप्पू पुत्र रामनारायण रावत निवासी सांमतापुरा पर थाना रघुनाथपुर के अपराध क्र. 08/2001 एवं 180/01 में धारा 323,294 भादवि, इजाफा धारा 326 भादवि के अंतर्गत 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार अज्ञात अपराधी पर थाना विजयपुर के अपराध क्र. 254/14 धारा 363 भादवि के अंतर्गत 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा थाना रघुनाथपुर के अपराध क्र. 75/25 के अंतर्गत धारा 379 भादवि, 136 विधुत अधिनियम में क्रमशः अरविन्द रावत, विकास रावत, ओमप्रकाश रावत एवं सीयाराम रावत पर क्रमश 01-01 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार राकेश रावत निवासी सिरसौद पर भी 01 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला