ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल का आयोजन 29 फरवरी को
ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल का आयोजन 29 फरवरी को |
- |
मुरैना |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा बताया कि 29 फरवरी को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल पर आधारित विधिक सेवा साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों पत्रों को तत्काल निराकरण किया जायेगा। समस्त ग्राम पंचायतों को सूचित किया है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आवेदक शिविर का लाभ उठावें। |
Comments
Post a Comment