जौरा आस पास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, सब्जियों की फसल तक बर्बाद हुई

जौरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
ओले के साथ हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर जिले के अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को दिनभर मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कई ब्लॉकों में तो ओले भी गिरे हैं, जो किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है। ओलावृष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान है। शनिवार को 4 बजे से रुक रुक कर बारिश के साथ गिरे ओले गिरे तेज अंधड़ और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के फसल को भी चौपट किया है। अचानक बदले मौसम के साथ हुई ओलावृष्टि ने लोगों का जनजीवन तक प्रभावित किया जिले के कई हिस्सों में ओले के साथ तेज बारिश हुई। कुछ तहसीलों में इतने ओले गिरे हैं कि खड़ी फसलें खेतों में ही धराशायी हो गई। चना के पौधों पर लगे फूल झड़ गए। साथ ही सब्जियों की फसलें भी खराब हो गई है।


सब्जी की फसलें भी बर्बाद


रबी फसल में गेंहू, चना व मसूर समेत ओले गिरने से सब्जियों की फसल तक बर्बाद हो गई है।जौरा के किसान ने बताया कि बेमौसम ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें खराब हुई है। बताया कि ओले गिरने से फूल गोभी, टमाटर, मिरची, लौकी व अन्य सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं चने की फसल से भी फूल गिर गए हैं। गेंहू की फसलों की बालियां भी तेज बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में झूक गई है। इससे किसानों को सीधा नुकसान हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला