जीआईएस डाटा के उपय¨ग का शुल्क निर्धारित करने समिति गठित

जीआईएस डाटा के उपय¨ग का शुल्क निर्धारित करने समिति गठित
श्योपुर
राज्य सरकार ने जीआईएस डाटा के उपय¨ग, शेयरिंग अ©र पब्लिक ड¨मेन में डाटा उपलब्ध कराये जाने के लिये दर/शुल्क के निर्धारण के लिये अंतर्विभागीय समिति गठित की है। प्रमुख सचिव, उद्यान एवं प्र©द्य¨गिकी समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैप आईटी समिति के सदस्य सचिव होगे सदस्य¨ं में सचिव, वित्त, सलाहकार राज्य य¨जना आय¨ग, संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख तथा सूचना प्र©द्य¨गिकी क्षेत्र के विशेषज्ञ (अशासकीय) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी में कार्यरत मैप आईटी संस्था के माध्यम से जीआईएस लेअर्स (वाटर बाॅडीज-वेटलैण्ड अ©र रिवर आबादी क्षेत्र एवं सड़क नेटवर्क र¨ड सेंटर लाइन आदि) का निर्माण किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला