कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिजर्व दल तैनात किये हैं

















कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिजर्व दल तैनात किये हैं
-
मुरैना 


    माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल की परीक्षा 2 से 31 मार्च तक प्रातः 9 से 12 बजे तक सम्पन्न कराई जायेंगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये जिले में समस्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही कर परीक्षा कार्यक्रम अनुसार उस दिन उसी विषय के प्रश्न-पत्र प्रातः 8.15 बजे निकालने की कार्यवाही की जाये। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार थानों में रखी गई गोपनीय सामग्री, प्रश्नपत्र निकालने हेतु 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिर्जव दल कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तैनात किये गये है।    


       जिन राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें तहसील मुरैना शहरी थाना सिटी कोतवाली के लिये राजस्व निरीक्षक मुरैना सर्वश्री सरस्वती शरण शर्मा, तहसील मुरैना थाना स्टेशन रोड़ के लिये राजस्व निरीक्षक रिठौराकलां अनुपम श्रीवास्तव, तहसील मुरैना ग्रामीण थाना सिविल लाइन के लिये राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव, तहसील अम्बाह थाना दिमनी के लिये राजस्व निरीक्षक रामनिवास शर्मा, तहसील अम्बाह थाना अम्बाह के लिये राजस्व निरीक्षक लालबहादुर शर्मा, तहसील अम्बाह थाना सिहोनियां के लिये राजस्व निरीक्षक रामनारायण सिंह, तहसील पोरसा थाना पोरसा के लिये राजस्व निरीक्षक जण्डेल सिंह तोमर, तहसील जौरा थाना सुमावली के लिये राजस्व निरीक्षक अजयशंकर शर्मा, तहसील जौरा थाना जौरा के लिये राजस्व निरीक्षक राकेश कुलश्रेष्ठ, तहसील कैलारस थाना कैलारस के लिये राजस्व निरीक्षक रविशंकर शर्मा, तहसील सबलगढ़ थाना सबलगढ़ के लिये राजस्व निरीक्षक कैलाश नारायण रौकवार, तहसील जौरा थाना पहाडगढ़ के लिये राजस्व निरीक्षक लोकमान्य शाक्य, तहसील सबलगढ़ थाना रामपुर कलां के लिये राजस्व निरीक्षक विश्राम शाक्य, तहसील बानमौर थाना नूरावाद के लिये राजस्व निरीक्षक सतीश शर्मा और तहसील बानमौर थाना बानमौर के लिये राजस्व निरीक्षक हरिओम गुर्जर की ड्यूटी लगाई गई है।
    इसी प्रकार रिर्जव दल में तहसील सबलगढ के लिये राजस्व निरीक्षक श्री विश्राम सोलंकी, तहसील कैलारस के लिये राजस्व निरीक्षक श्री राकेश जैन, तहसील जौरा के लिये राजस्व निरीक्षक श्री रामनिवास शर्मा, तहसील मुरैना के लिये राजस्व निरीक्षक श्री मुकेश दुबे और तहसील पोरसा के लिये राजस्व निरीक्षक पोरसा श्री देवेन्द्र कुमार नरवरिया को रिर्जव दल के लिये ड्यूटी लगाई गई है। यह राजस्व निरीक्षक कलेक्टर प्रतिनिध के रूप में थाने से प्रश्न-पत्र निकालने के उपरांत संलग्न प्रोफार्मा में प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे ई-मेल पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी रिर्जव दल कर्मचारी मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के मोबाइल नम्बर 9425191559 एवं जिला शिक्षाधिकारी मुरैना के मोबाइल नम्बर 9425118123 के शतत् सम्पर्क में बनें रहें, ताकि आवश्यकता होने पर उपयोग में लाया जा सके।





Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला