मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित
मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित |
- |
सतना |
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मैहर तहसील के अंतर्गत 39 ग्रामों में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आंवटित की गई है। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मैहर तहसील के ग्राम हरदुआसानी की शासकीय आराजी नं. 9/5 का रकबा 1.829 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम जूरा की शासकीय आराजी नं. 1077/4/ख का रकबा 1.045 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम पहाड़ी की शासकीय आराजी नं. 133 का रकबा 14.173 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम रोहनिया कला की शासकीय आराजी नं. 206 का रकबा 1.150 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरौह की शासकीय आराजी नं. 80 का रकबा 0.625 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरकुला की शासकीय आराजी नं. 77 का रकबा 3.805 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम सभागंज की शासकीय आराजी नं. 5/1 का रकबा 32.832 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर भूमि पानी की टंकी निर्माण हेतु आवंटित की गई है। इसी प्रकार ग्राम घुनवारा की शासकीय आराजी नं. 553 का रकबा 3.041 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम भरौली की शासकीय आराजी नं. 1152 का रकबा 0.230 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम झुकेही की शासकीय आराजी नं. 641 का रकबा 0.993 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम भदनपुर की शासकीय आराजी नं. 17/1 का रकबा 0.625 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम कल्याणपुर की शासकीय आराजी नं. 35/1 का रकबा 11.228 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम गोरईयाकला की शासकीय आराजी नं. 15/1 का रकबा 0.951 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम इटमा की शासकीय आराजी नं. 134 का रकबा 1.484 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम नकतरा की शासकीय आराजी नं. 3/1 का रकबा 71.750 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम बरौंह की शासकीय आराजी नं. 34/1 का रकबा 0.004 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम गुमेही की शासकीय आराजी नं. 55 का रकबा 0.157 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम धनेड़ी की शासकीय आराजी नं. 537 का रकबा 0.261 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम धनवाहीकला की शासकीय आराजी नं. 74/1 का रकबा 165.447 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम अमदरा की शासकीय आराजी नं. 77 का रकबा 0.355 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर भूमि पानी की टंकी निर्माण हेतु आवंटित की गई है। ग्राम तिघराखुर्द की शासकीय आराजी नं. 241 का रकबा 0.564 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम टीकरखुर्द की शासकीय आराजी नं. 116/3 का रकबा 0.004 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम बदेरा की शासकीय आराजी नं. 513 का रकबा 0.004 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम बिहराकला की शासकीय आराजी नं. 386 का रकबा 0.004 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम भटेवरा की शासकीय आराजी नं. 10 का रकबा 0.004 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम खेरवासानी की शासकीय आराजी नं. 45 का रकबा 7.305 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम ढबरई की शासकीय आराजी नं. 357 का रकबा 1.359 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम आमाडाडी की शासकीय आराजी नं. 16 का रकबा 0.397 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम डूडी की शासकीय आराजी नं. 228 का रकबा 1.139 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम खेरवाकला की शासकीय आराजी नं. 524 का रकबा 0.637 हे. का अंश भाग 20x20 वर्गमीटर, ग्राम टीकरकला की शासकीय आराजी नं. 211 का रकबा 0.225 हे. का अंश भाग 15x15 वर्गमीटर, ग्राम ककरा की शासकीय आराजी नं. 75/1क का रकबा 0.225 हे. का अंश भाग 15x15 वर्गमीटर, ग्राम गोदिन की शासकीय आराजी नं. 44/1/ग का रकबा 0.225 हे. का अंश भाग 15x15 वर्गमीटर, ग्राम उमडौर की शासकीय आराजी नं. 105/1 का रकबा 0.225 हे. का अंश भाग 15x15 वर्गमीटर, ग्राम कांसा की शासकीय आराजी नं. 480 का रकबा 0.219 हे. का अंश भाग 30x30 वर्गमीटर, ग्राम अमिलिया कला की शासकीय आराजी नं. 188 का रकबा 1.833 हे. का अंश भाग 30x30 वर्गमीटर, ग्राम डेल्हा की शासकीय आराजी नं. 856 का रकबा 204.277 हे. का अंश भाग 30x30 वर्गमीटर तथा ग्राम परसरामपुर की शासकीय आराजी नं. 512/2/क/1 का रकबा 0.009 हे. का अंश भाग 30x30 वर्गमीटर टंकी निर्माण हेतु भूमि आरक्षित की गई। कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शासकीय अभिलेख में दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है। |
Comments
Post a Comment