मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिया 10 हितग्राहियों को सहारा
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिया 10 हितग्राहियों को सहारा
श्योपुर
राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किये जा रहे है। साथ ही व्यापार एवं उद्योग विभाग के माध्यम से 10 हितग्राहियों को ई-रिक्शा, आॅटोरिक्शा के व्यवसाय के लिए लाभान्वित कर सहारा देने की पहल की है।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय श्योपुर पर आयोजित किसान सम्मेलन की खबर हितग्राहियों द्वारा समाचार पत्रो के माध्यम से पढी कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कें अतंर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। तब श्योपुर की कु. वैभवी दीक्षित पुत्री श्री तुलसी किशोर एवं श्रीमती शाहजहां पत्नि श्री हसरूदीन निवासी श्योपुर, श्री बाबूलाल पुत्री श्री मांगीलाल एवं राजू बैष्णव पुत्री श्री ब्रदीलाल निवासी श्योपुर, श्री महेश रजक पुत्र श्री रामप्रसाद, श्री बनवारी माहौर पुत्र श्री भवरलाल निवासी हसनपुर हवेली, सोनू रजक पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी आसीदा, श्री मुरली प्रजापति पुत्र श्री बंजरगलाल एवं महेश शर्मा पुत्र श्री नंदकिशोर शर्मा निवासी नागदा ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एसआर चैबे से संपर्क किया। तब उन्होने इन हितग्राहियो के प्रकरण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में स्वीकृत करने की जानकारी दी। साथ ही किसान सम्मेलन के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आमत्रित किया।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने उद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को ई-रिक्शा एवं आॅटोरिक्शा प्राप्त करने के लिए नाम किसान सम्मेलन के मंच से पुकारे गये। तब 10 हितग्राही प्रफुल्लित होकर मप्र सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा अन्य अतिथियों के साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया। साथ ही उनको चाबी, चैक सौपे गये। श्योपुर शहर की निवासी कु. वैभवी दीक्षित पुत्री श्री तुलसी किशोर, श्रीमती शाहजहां पत्नि श्री हसरूदीन ने बताया कि हमे इ-रिक्शा तथा श्री बाबूलाल पुत्री श्री मांगीलाल एवं राजू बैष्णव पुत्री श्री ब्रदीलाल निवासी श्योपुर एवं हनसपुर निवासी श्री महेश रजक पुत्र श्री रामप्रसाद तथा श्री बनवारी माहौर पुत्र श्री भवरलाल और आसीदा के सोनू रजक पुत्र श्री रामस्वरूप, नागदा के श्री मुरली प्रजापति पुत्र श्री बंजरगलाल एवं महेश शर्मा पुत्र श्री नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि हमे आॅटो रिक्शा के व्यवसाय के लिए लाभान्वित किया गया है। जिसमें माध्यम से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। जिसके लिए हम मप्र सरकार और जिला प्रशासन के हमेशा कृतज्ञ रहेगे।
Comments
Post a Comment