मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च

मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च
-
मुरैना 


 

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने बताया कि मुरैना जिले के शहरी क्षेत्र मुरैना नगर निगम, पोरसा, अम्बाह, सबलगढ़ नगर पालिका परिषद, बानमौर, जौरा कैलारस, झुण्डपुरा नगर पंचायत परिषद क्षेत्र की समस्त लक्षित प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, अनुदान अभियान से अनुदान प्राप्त है, उनमें केन्द्रीयकृत रसोईघर व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक/अध्यापक की उपस्थिति में स्वीकृत शैक्षणिक दिवसों में शालाओं में पहुंचकर वितरण किये जाने हेतु पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मो/संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति (ई.ओ.आई.) के माध्यम से आवेदन आमांत्रित किये गये थे।
    उक्त निविदा की प्रकाशन 25 फरवरी में प्राप्त प्रस्ताव आवेदन खोलने की तिथि 2 मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च को सायं 5 बजे तक पढ़ा जावे तथा प्राप्त प्रस्ताव आवेदन 7 मार्च को सायं 5 बजे इस हेतु गठित समिति द्वारा परीक्षण कर संबंधित आवेदनकर्ता संस्था/फर्म के प्राधिकारी/प्रतिनिधि के समक्ष खोले जायेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला