मुरैना में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज
मुरैना में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज |
मुरैना |
महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 16 टीमें गठित कर 33 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ मुरैना जिले में टीमों के साथ सुभाष नगर, माधौपुरा, रामनगर, गांधी कॉलोनी, पंचायती धर्मशाला, जीवाजीगंज, जौरा रोड, प्रेमनगर, दुर्गापुरा, काशीपुरा, उत्तमपुरा, महावीरपुरा, गणेशपुरा, सघन चैकिंग कार्रवाही की गई। जिसमें मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले तथा अवैध बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोंगो के तार जप्त कर कनेक्शन काटे गये। बकाया राशि वाले 167 उपभोक्ताओं के 91.30 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये एवं आज मौके पर 65 बकायादार उपभोक्ताओं ने राशि 19.15 लाख रूपये स्पॉट पर ही जमा किये गये। |
Comments
Post a Comment