सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर, अपर कलेक्टर/एसडीएम को राजस्व कोर्टो का विजिट करने के निर्देश

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर
अपर कलेक्टर/एसडीएम को राजस्व कोर्टो का विजिट करने के निर्देश
कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा
श्योपुर
  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सीएम हेल्पलाईन में विभागवार लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जावे। एक सप्ताह के बाद आगामी बैठक में सीएम हेल्पलाइन की सभी पेंडेेन्सी निरंक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अपर कलेक्टर/ एसडीएम राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करते हुए राजस्व कोर्टो का बिजिट करके लंबित पेडेन्सी का निराकरण करावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।  
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव, वीसी के दौरान विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़, एसीईओ जिला पंचायत श्री केके सोनी,  जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डोगरे, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, जिला पं्रबधक लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, टीओ श्री मुन्ना खान, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एमपी पिपरैया, सिविल सर्जन श्री आरबी गोयल एवं विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग, तहसील, जनपद एवं नगर निकायो के अधिकारी उपस्थित थे।  
  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलपइन के अतंर्गत 100 दिवस, 300 दिवस एवं 500 दिवस के आवेदन एक सप्ताह में संतुष्टिपूर्वक निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि जिन विभागो में सीएम हेल्पलाइन लेवल 1 पर प्राप्त होती है। उसको अटेण्ड कर संतुष्टिपूर्वक जवाब डाला जावे। इसी प्रकार विभिन्न विभागो के अतंर्गत सीएम हेल्पलाइन में लेवल 01 से लेकर के 04 तक की शिकायते लंिबत है। वे एक सप्ताह में 0 की स्थिति में लाई जावे।
कलेक्टर ने टीएल बैठक में सीएल हेल्पलाइन के अतर्गत विभागवार पेडेन्सी की समीक्षा करते हुए कहा कि नगरिय निकाय की 111, सामान्य प्रशासन की 35, संस्थागत वित्त की 65, महिला बाल विकास की 41, जिला अस्पताल की 15, कृषि एवं अनुसूचित जाति तथा  शिक्षा केन्द्र की क्रमश 19-19, प्रधानमंत्री आवास की 44, राज्य शिक्षा केन्द्र की 19, जल संसाधन की 34, सामाजिक न्याय की 35, फसल ऋण माफी की 16 एंव अन्य विभागो की पेडेन्सी पोर्टल पर दिखाई दे रही है। इसलिए सभी पेडेन्सी आगामी बैठक के पूर्व निरंक होनी चाहिए।  
समय सीमा के प्रकरणों में की जावे कार्यवाही
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि समय सीमा कें प्रकरणों में समय पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होने कहा कि समय सीमा जिन आवेदनो पर अंकित की गई है। उन आवेदनो का निराकरण गंभीरतापूर्वक किया जावे। साथ ही समय पर उत्तर देने की कार्यवाही होने से आवेदनकर्ता को उसकी शिकायत का निराकरण होगा।
जनसुवाई के आवेदनो पर करे कार्यवाही
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम कें अतंर्गत विभिन्न विभागो से संबधित आवेदन प्राप्त होते है। इन आवेदनो का समय सीमा में निराकरण किया जावे। साथ ही कुपोषण से जंग के विरूद्ध सहरिया परिवार की महिला मुखिया से प्राप्त आवेदनो का निराकरण आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से सुनिश्चित किया जावे। इस दौरान क्षेत्र संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि इस दिशा में आवेदन सीईओ जनपद पंचायतो को कार्यवाही के लिए भेज दिये गये है।  
एलटीटी का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जावे
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप एलटीटी आॅपरेशन किये जावे। जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति में श्योपुर जिला पहुंचकर प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा। उन्होने कहा कि जिले के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के बीएमओ की बैठक ले जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सकें। इस दौरान प्रभारी एलटीटी आफीसर डाॅ ओपी वर्मा ने जिले में एलटीटी की दिशा में की गई  लक्ष्यपूर्ति की जानकारी दी।
वन मित्र पोर्टल के प्रशिक्षण पर चर्चा
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित एमपी वनमित्र पोर्टल के संबध में सैद्धातिक एवं तकनीकी प्रतिशक्षण पर चर्चा की। तब क्षेत्र संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि विभिन्न स्तरों की वन अधिकार समितियों द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यो का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 10 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण की कार्यवाही समयावधि में पूर्ण की जावे।
आरसीएमएस की प्रोफेमेंन्स को सुधारने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी आरसीएमएस में प्रकरणों का इंद्राज समय-समय पर करावे। उन्होने कहा कि आरसीएमएस की प्रोफेमेंस सुधारी जावे। साथ ही शासन निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
हैण्डपम्पों के संधारण का कार्य निरंतर किया जावे
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल को ध्यान में रखते हुए स्कूलों एवं शहरी, ग्रामीण क्षेत्र के हैण्डपम्पो कें संधारण का कार्य निरंतर किया जावे। इस दिशा में पीएचई विभाग के कार्य पालन यंत्री कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही बंद पडी नलजल योजना एवं हैण्डपम्पो को सुधारवाये।
नगरीय निकायों में सर्वे का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करें
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कहा कि नगरीय निकायों के माध्यम से फूड सर्वे का कार्य समय सीमा में किया जावे। यह सर्वे 15 मार्च 2020 तक पूरा कराया जावे।
जन अधिकार में कोई भी प्रकरण लगना नही चाहिए
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में में कहा कि विभिन्न विभागो के अंतर्गत समय सीमा के प्रकरण समय पर निराकृत होने चाहिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन का लंबित प्रकरण जन अधिकार में नही लगना चाहिए। अगर प्रकरण लगता है, तब संबंधित विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होगे।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला