शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने संबंधी निर्देश
शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने संबंधी निर्देश
श्योपुर
स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (व्च्े) गाइड लाईन के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक द्वारा सभी जिला मिशन संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक शाला में स्कूलों में पर्याप्त सुरक्षित पानी की उपलब्धता, क्रियाशील शौचालय का होना, साबुन से हाथ धोने की सुविधा एवं स्वच्छता के व्यवहार एसडीजी का एह महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे स्कूलों में जल, सफाई एवं स्वच्छता शिक्षा के रूप में जाना जाता है। शालाओं में स्वच्छता सुविधाओं के उन्नत संकेतक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सदैव प्रोत्साहित करते हैं।
Comments
Post a Comment