श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न



कैलारस शक्कर फैक्ट्री विगत 50 दिनों से लगातार आयोजित श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट स्पर्धा पंकज उपाध्याय प्रीमियम लीग का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ समारोह मैं पुरस्कार वितरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत एवं सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा विजेता टीमों को किए पुरस्कार कुल 14 टीमों को दिया गया जिसमें जय मां दुर्गे क्लब कैलारस एकता क्लब जोरा झाले का पूरा टीम नाथ जी सरकार जोनारा जय बजरंग क्लब खिडोरा भर्राठौर टीम कोटसिरथरा टीम जापथाप ब्रांड श्यामदेव क्लब पहाड़गड खिटौरा गोपालदास क्लब खेरली टीम बीपी टीम को दिया गया मुख्य अतिथि रामनिवास रावत द्वारा युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि खेलकूद से युवाओं का शरीर ही नहीं मस्तिक भी स्वस्थ रहता है  और स्वास्थ युवा ही  देश की धरोहर होता है निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट में जोरा क्षेत्र में युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है आने वाले समय में निश्चित रूप से चंबल अंचल से खिलाड़ी रणजी और भारत की टीमों में खेल सकते हैं पंकज उपाध्याय द्वारा किया गया टूर्नामेंट अनुकरणीय है सफल आयोजन के लिए बहुत बधाई दी विशेष अतिथि सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहां की यह टूर्नामेंट जौरा कैलारस नहीं अपितु मुरैना क्षेत्र में आज तक कितना बड़ा टूर्नामेंट नहीं हुआ है जिसमें 316 टीमों ने भाग लिया हो और हजारों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई हो वैसे तो क्रिकेट का खेल संपूर्ण भारतवर्ष में विख्यात है परंतु इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ियों को बड़ी ऊर्जा मिली है और प्रतिवर्ष इस टूर्नामेंट को किया जाना उपयोगी रहेगा आज तक दो या तीन टीमों को ही पुरस्कार मिलता था यहां 14 पुरस्कार देने से युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति उसका बड़ा है इस धनराशि से खिलाड़ी नई कीट एवं संसाधन लेकर और अच्छा प्रदर्शन करेंगे पिरामिड में खेले सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए सभी मित्रों के मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को मेडल दिए गए एवं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एवं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को भी शील्ड प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलारस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल शुक्ला पूर्व विधायक बलबीर दंडोतिया ,राजेंद्र यादव, विक्रम राज मुद्गल, राजेंद्र मरैया ,राम लखन दंडोतिया ,मोहन रसोईया ,ओम प्रकाश शर्मा ,बृजेश करसोरिया ,गिर्राज उपाध्याय नरहरी शर्मा ,नरेश शुक्ला, मुकेश शुक्ला, वीरेंद्र त्यागी, पातीराम कुशवाहा, धनीराम पटेल, साबिर पठान ,राजेंद्र उपाध्याय ,सोबरन सिंह गुर्जा ,गिर्राज तिवारी ,गिर्राज सिकरवार, राजेंद्र शर्मा ,रज्जू  विश्वनाथ उपाध्याय ,हाजी साहब एरोली, डॉ महेश शर्मा टूंडीला ,पत्रकार राधाकृष्ण सिंगल, अमर सिंह जादौन ,मनोज शर्मा ,जितेंद्र जाधव, सोनू पाराशर, ललित तोमर ,सरपंच राकेश शर्मा ,चमरगवा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता बृजमोहन मरैया ने किया आभार कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक पंकज उपाध्याय ने माना


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला