श्योपुर के जिला आयुष अधिकारी को नोटिस
श्योपुर के जिला आयुष अधिकारी को नोटिस |
- |
मुरैना |
चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने श्योपुर जिले के जिला आयुष अधिकारी श्रीमती इन्द्रा शाक्य को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया है कि जिला आयुष अधिकारी श्रीमती शाक्य अक्सर टीएल बैठक से अनुपस्थित रहतीं है, टीएल बैठक में अधिकतर कई बार अनुपस्थित रहीं है, यह शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है। इस संबंध में कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि 15 दिवस के अन्दर स्वयं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 के तहत 2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शासित अधिरोपित की जावेगी। |
Comments
Post a Comment