थाना जिगना पुलिस कि बड़ी सफलता 10000 का ईनामी फरारी बदमाश रवि यादव पुलिस कि गिरफ्त में

थाना जिगना पुलिस कि बड़ी सफलता 10000 का ईनामी फरारी बदमाश रवि यादव पुलिस कि गिरफ्त में


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज श्रीवास्तव जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर डी प्रजापति जी, अनुविभागीय अधिकारी श्री धर्मेन्द्र तोमर जी के मार्गदर्शन में में मिली सफलता।आरोपी रवि पुत्र जगदीश यादव उम्र 26 साल नि ग्राम भोजला थाना सीपरी बाजार जिला झांसी को किया नवाबाद झांसी से गिरफ्तार।


आरोपी था शातिर वांटेड


आरोपी के विरुद्ध मारपीट, चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने के थाना सीपरी बाजार झांसी तथा थाना जिगना में 12 अपराध है पंजीबद्ध जिगना के अपराध में 2018 से था फरार ,न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थाई वारंट साथ ही दिनाँक 20-12-19 को कटीली ग्राम में विधुत मोटर चोरी के अपराध में भी था वांटेड ।


इनकी रही अहम भूमिका


आरोपी कि गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा किया गया था 10000/ रुपये का ईनाम घोषित ।
गिरफ्तारी में रही जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,सउनि महेश श्रीवास्तव, आर रविन्द्र,धर्मेन्द्र,दिलीप,राजीव धर्मेन्द्र पडेरिया,दीपेश अमर कि महत्वपूर्ण भूमिका ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला