ठेकेदार ने खुद रची ढाई लाख रुपये की लूट की छूटी कहानी ,तिवरिया में छिपाए थे रुपये, पुलिस ने किए बरामद

ठेकेदार ने खुद रची ढाई लाख रुपये की लूट की छूटी कहानी

 

तिवरिया में छिपाए थे रुपये, पुलिस ने किए बरामद

 

मुरैना आलू खोदने वाले श्रमिकों को भुगतान करने के लिए बांसी आए इरादत नगर आगरा निवासी महेंद्र त्यागी ने अपने साथ ढाई लाख रुपये की लूट होने की बात पुलिस को बताई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की थी। वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि उधारी के पैसे देने से बचने के लिए खुद ठेकेदार ने ही अपने साथ लूट की कहानी बनाई थी और खुद को चोट पहुंचाकर वह पुलिस थाने पहुंचा था।

 

जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि 20 फरवरी को महेंद्र त्यागी ने मुरैना के किसी कोल्ड स्टोर संचालक से 5 लाख रुपये लेकर बांसी में लेबर के भुगतान के तौर पर ढाई लाख रुपये दिए और ढाई लाख रुपये लेकर वह वापस लौट आया। ठेकेदार घायल हालत में बागचीनी थाने पहुंचा और 4 अज्ञात लोगों द्वारा बांसी नहर पर लूट होने की बात अधिकारियों से कही। पुलिस ने जांच में पाया कि व्यापारी पर लोगों का काफी पैसा उधार था। इस उधार से बचने के लिए उसने ढाई लाख रुपये एक खेत की तिवरिया में रखे और खुद को ब्लेड से चोट पहुंचाकर थाने पहुंच गया। एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को तिवरिया से यह पैसे बरामद किए और आरोपित को झूठी एफआईआर दर्ज कराने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

उधारी की कहानियां सुनकर हुआ शक

 

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के बारे में पता करने पर हर जगह पुलिस को यही मालूम हुआ कि ठेकेदार पर लोगों का बहुत उधार है। इसी बिनाह पर पुलिस को शक हुआ कि ठेकेदार ढाई लाख रुपए पचाने के लिए ऐसा कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला