उपभोक्ताओं को तीन महीेने का राशन मिलेगा मार्च के माह में किया जावेगा वितरण

उपभोक्ताओं को तीन महीेने का राशन मिलेगा
मार्च के माह में किया जावेगा वितरण  
श्योपुर
संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उभोक्ता सरंक्षण विभाग के संचालक श्री अभिनाश लावनिया के निर्देशानुसार श्योपुर जिले के राशन उपभोक्ताओं को माह मार्च, अप्रैल एवं मई का राशन मार्च 2020 में एक साथ देने की व्यवस्था की गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री लवली गोयल ने बताया कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति के निर्देश अनुसार श्योपुर जिले के राशन उपभोक्ताओं को माह मार्च, अप्रैल एवं मई का आवंटन मार्च में ही देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस व्यवस्था के अतंर्गत मार्च 2020 में तीनो माह का खाद्यान राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जावेगा।
वीसी के माध्यम से संचालक द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 01 मार्च से सभी राशन दुकान समय पर खुलनी चाहिए। जिससे हितग्राही अपनी नजदिकी दुकान से राशन उठाने में सहायक बन सकेगे। इसी प्रकार 01 मार्च से 10 मार्च तक एक तिहाई परिवारो को तीन माह का इकठ्ठा राशन प्राप्त हो सके।
इसी प्रकार जेएसओ/एएसओ को निर्देश दिये गये है कि एमपी एससीएससी की वाहनों को विक्रेता समय पर खाली करावे इस दिशा में विक्रेता कार्यवाही करें। इसके लिए हितग्राही अपने साथ तीन माह की राशि राशन दुकान पर लेकर पहुचें। जिससे तीन का राशन लेने में आसानी होगी।  


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला