विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पीयों से आवेदन आमंत्रित

विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पीयों से आवेदन आमंत्रित
श्योपुर 
संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित किए जाने हेतु आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल 2020 तक आमंत्रित किये गये है।
श्योपुर जिले के शिल्पी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत श्योपुर में अपने आवेदन जमा करा सकते हैं।
राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। इस दिशा में आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल 2020 तक प्राप्त किए जायेंगे। साथ ही 30 सितम्बर 2020 की स्थिति में कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया की जायेगी। 15 नवम्बर के पूर्व राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयन प्रक्रिया उपरांत 25 दिसम्बर के पूर्व चयनित शिल्पियों को पुरस्कार प्रदाय किए जायेंगे।
राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के तहत सिद्धस्थ प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख की राशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार, तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार जबकि तीन शिल्पियों को प्रत्येक को 15-15 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदाय की जायेगी।
पुरस्कार के लिए शिल्पी मध्यप्रदेश का मूलनिवासी हो। शिल्पी का पंजीयन एवं निवास अनुशंसा करने वाले जिले में हो। शिल्पी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम या कपडा मंत्रालय भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प कार्यालय) में पंजीकृत होना आवश्यक है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला