व्यापम के जिस अपराधी को होना चाहिए सलाख़ों के पीछे उसे बना दिया मेडिकल कोलेज का सर्वे सर्वा
व्यापम के जिस अपराधी को होना चाहिए सलाख़ों के पीछे उसे बना दिया मेडिकल कोलेज का सर्वे सर्वा
व्यापम कांड ने एक पूरी पीढ़ी को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित कर दिया उस व्यापम के मुख्य आरोपी और दीपक यादव के सम्बन्धी ,डॉ अमित यादव पुत्र लाखन सिंह यादव को दतिया के शासकीय मेडिकल कोलेज के ड़ीन डॉ राजेश ग़ौर ने ना केवल , सहायक प्राध्यापक , फ़ोरेंसिक मेडिसिन बना दिया अपितु सहायक अधीक्षक ,और २५० करोड़ के अस्पताल का नोडल ओफिसर भी बना दिया और तो और तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का भी प्रमुख बना दिया है ।
वो तो भला हो दतिया के कुछ रीड़बान युवाओं का जिन्होंने इस रहस्य को उजागर किया है जयेन्द्र सिंह सोमवंशी ने समस्त प्रकरण को मुख्यमंत्री के सामने , कलेक्टर दतिया के माध्यम से समस्त सबूतों के साथ रखा है और साथ ही साथ इस कांड की पोल खोलने और आंदोलन चलाने की मुहिम चलायी है, और समस्त दतिया बासियों से इस माफिया से मुक्ति के लिए साथ देने की माँग भी की है
Comments
Post a Comment