बेघर परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण उचित मूल्य की दुकान से होगा कल वितरण
बेघर परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण उचित मूल्य की दुकान से होगा कल वितरण |
- |
मुरैना |
कोरोना वायरस फेलने से, को रोकने हेतु लॉकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए है अथवा बे-घर, बेसहारा व्यक्तियों को भोजन हेतु जिले की शहरी क्षेत्र की 114 एवं ग्रामीण क्षेत्र 361 दुकानों कुल 475 उ.मू.दुकानों हेतु 05 किलो गेहॅू, 01 चावल प्रति परिवार निःशुल्क 29 मार्च से वितरण किया जायेगा। |
Comments
Post a Comment