एक मीटर दूर से सामान दें दुकानदार, वरना होगी सख्ती-जौरा एसडीएम , सब्जी मंडी कल से गल्ला मंडी में लगेगी
एक मीटर दूर से सामान दें दुकानदार, वरना होगी सख्ती-जौरा एसडीएम
कोरोना के फैलने से रोकने के लिए जौरा एसडीएम सख्त हो गया है। लोगों के अलावा सार्वजनिक स्थल दुकान, सब्जी मार्केट में नियमों का पालन कराने के लिए गुरुवार को नगर के विभिन्न वार्डों में प्रशासन की टीमों ने निरीक्षण किया। प्रत्येक नागरिक के खडे होने के मध्य की दूरी न्यूनतम एक मीटर करवायी गयी एवं इस नियम का जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कड़ाई से पालन करने कहा गया। इस मौके पर निगम ने गंदगी फैलाने, थूकने पर जनजागरण अभियान चलाया
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए शासन, प्रषासन के निर्देश पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सघन जनजागरण अभियान नगर में चलाया गया एवं गंदगी फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने प्रतिबंध के बावजूद आपातकालीन समयावधि के दौरान परिषद क्षेत्र में दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया जायेगा उन्हें स्वच्छता बनाये रखकर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
अभियान श्री नीरज शर्मा एसडीएम जौरा ओर श्री सुरजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी जौरा के निर्देश पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु निरंतर जारी रहेगा।
चौराहे के सामने शासन के जनस्वास्थ्य हितकारी प्रतिबंध आदेश के बाद खोले गये ठेलों को तत्काल बंद कराकर गया
फल, सब्जी दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए शासन के निर्देश का पालन करने कड़ी हिदायत देते हुए वहां फल-सब्जी लेने पहुंचे लोगों को समझाया।
दुकानें बंद कराई
जौरा एसडीएम ने प्रतिबंध आदेश को ध्यान में रख कर जौरा के सदर बाजार हनुमान चौराहा रोड क्षेत्र की दुकानों को तत्काल बंद करवाकर दुकानदारों को हिदायत दी गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
सब्जी मंडी कल से मुठ मूटो के खुले मैदान में लगेगी
जौरा नगर में सब्जी मंडी अभी हाल ही में तहसील चौराहे के पास लगाई जा रही है गली सकरी होने के कारण एक एक मीटर दूर से सब्जी देने का ना तो दुकानदार ध्यान दे रहे है और ना ही ग्राहक इस लिहाज से सब्जी मंडी कल से मूटमुटो के खुले मैदान में लगाने के प्रशासन ने निर्देश दिये है
Comments
Post a Comment