एसडीओपी निरंजन राजपुर बड़ोदा ने दिया 100 गरीब मजदूर परिवारों को 5 दिन का राशन दिया फरिश्ते बन कर गरीबो के चेहरों पर खुशिया दी , श्योपुर पुलिस बन रही मुसीबत में फंसे लोगों की मसीहा
एसडीओपी बड़ोदा ने दिया 100 गरीब मजदूर परिवारों को 5 दिन का राशन एवं लोकडाउन का उल्लंघन करने वाले राडेप गांव के 2 लोगों को भेजा जेल
कोरोना के खिलाफ पूरे देश में जंग जारी है। इस जंग में श्योपुर पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही में है। पुलिसकर्मी न केवल कर्फ्यू का पालन करवा रहे हैं बल्कि लोगों की आगे बढ़कर मदद भी कर रहे हैं और इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। मुश्किल हालात में यहां लोगों के लिए मददगार बनकर सामने आने से पुलिस की छवि निखरी है पुलिस वाले कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों से कड़ाई से निपटते नजर आ रहे हैं तो जरूरतमंदों को राशन और खाना भी पहुंचा रहे हैं
श्योपुर पुलिस बन रही मुसीबत में फंसे लोगों की मसीहा
एसडीओपी बड़ोदा श्री निरंजन राजपूत ने बड़ोदा क्षेत्र के 100 गरीब मजदूर परिवारों को चिन्हित कर उनके घर 5 दिन का राशन की किट जरूरत मंद लोगो को पहुंचाई
राशन की किट में ये सामग्री थी
राशन में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, आधा लीटर सरसो का तेल, मसाले, एक डेटोल साबुन, एक कपड़े धोने का साबुन था। गरीब मजदूरों को न केवल राशन बांटा अपितु उन्हें साफ सफाई और महामारी से बचने के लिए घर के अंदर ही रहने की ही समझाइश दी।
लोकडाउन का उल्लंघन करने वाले राडेप गांव के 2 लोगों को भेजा जेल
वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान राडेप गांव में 2 लड़के अंगदेव आदिवासी और मिठ्ठू आदिवादी रोड पर मोटरसाइकिल से घूमते मिले जिन्हें आवदा थाना पुलिस को सुपुर्द कर धारा 188, 269,270 की कायमी कर भेजा जेल भेज गया
Comments
Post a Comment