गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने को जुटे मुरैना की संस्था, हर तरफ हो रही तारीफ

लॉकडाउन में भूखे लोगों को खाना खिला रहे दूसरे जिलों के फंसे लोगों को भिजवाने में मदद घर-घर जाकर लोगों के खाने की व्यवस्था कर रहे मुरैना की संस्था



 मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस


लॉकडाउन के दिनों में संस्था का दूसरा रूप सामने आ रहा है, जो किसी फरिश्ते से कम नहीं है। इन मुरैना वाले लोगो के हाथ बेसहारा और भूखे लोगों के लिए खाने की थाली थामे एक मिसाल पेश कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव में देश में लॉकडाउन होने के बाद भूखे-प्यासे लोगों के लिए मुरैना की संस्थाओं ने घर-घर जाकर भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। मेरठ के कुछ थानों में तो बकायदा कढाई चढ़ी हुई है। जहां पर ये लोग खुद ही खाना बनाकर गरीब और बेसहारा लोगों को खिला रहे हैं।


मुरैना जिले की संस्थाओं बांके बिहारी भक्त मंडल एवं गोवर्धन भक्त मंडल पंचायती धर्मशाला, मां चेतना भक्त मंडल गणेशपुरा मुरैना के जो लोग कर्फ्यू में फंसे हुये थे उन लोगो को भोजन, बिस्कुट, फल, पानी की बोतल दी


जिस के पास मास्क नही उन्हें कपड़े के बने मास्क दिये


ऐसे लोग जिन के पास मास्क के लिये पैसे नही थे उन लोगो को मास्क देने का सहयोग प्रशांत शर्मा (शैंकी), शैंकी गर्ग, विवान सिंघल, रितिक गोयल, रितिक गुप्ता, उदित मंगल, राहुल गर्ग आदि लोगो ने निस्वार्थ भाब से किया है जिस की चर्चा मुरैना नगर में जगह जगह होने लगी है


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला