इंदरगढ़ में किराना सामग्री की होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित
इंदरगढ़ में किराना सामग्री की होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित |
- |
दतिया |
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु इंदरगढ़ नगर में किराना सामग्री की होम डिलेवरी के लिए नगर की विभिन्न किराना दुकानों को चिन्हित किया गया है। ये किराना दुकानें हैं वार्ड क्रमांक एक एवं वार्ड क्रमांक 10 हेतु नहार किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9074001326, वार्ड क्रमांक 6 एवं वार्ड क्रमांक 11 हेतु श्री रामकृपा किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9589838322, वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 हेतु जय गुरूदेव किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9893972511, वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 13 हेतु हरीशंकर किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9893067069, वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 14 हेतु राखी किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 8962641712, वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 9 हेतु महाकाल किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9981800675, वार्ड क्रमांक 2 एवं वार्ड क्रमांक 8 हेतु रमेश गेडा किराना स्टोर अंदर बस्ती मोबाइल नम्बर 9753010631 एवं वार्ड क्रमांक 15 हेतु शिव किराना स्टोर मेन बाजार मोबाइल नम्बर 9893627220। |
Comments
Post a Comment