इंदरगढ़ में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेता चिन्हित

इंदरगढ़ में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेता चिन्हित
-
दतिया 


 

     नोवल कोरोना वायरस पर नियंत्रण हेतु इंदरगढ़ नगर में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है।
    इन सब्जी विक्रेताओं में वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 हेतु फिरोज राईन मोबाइल नम्बर 8223948163, वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6 हेतु सोनू राईन मोबाइल नम्बर 7898329912, वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 हेतु मोनू राईन 9770573329, वार्ड क्रमांक 10,11 एवं 12 हेतु अल्लादीन राईन मोबाइल नम्बर 6262540955 एवं वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 हेतु ताबिल राईन मोबाइल नम्बर 7692924541 शामिल हैं।  
    इन सब्जी विक्रेताओं से कहा गया है कि होम डिलेवरी हेतु डिलेवरीकर्ता मास्क एवं गिलब्व लगाएं तथा सब्जियों को उचित दर से अधिक पर ना बेचें और आदेश की छाया प्रति डिलेवरीकर्ता को दें एवं स्वयं अपने पास भी रखें।



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला