जर्मन स्टेट हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस संकट से चिंतित होकर की आत्महत्या

जर्मन स्टेट हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस संकट से चिंतित होकर की आत्महत्या


थॉमस शेफर का शव रेलवे पटरियों पर पाया गया
पुलिस ने शेफर के मौत की पुष्टि की है



थॉमस शेफर कोरोना के खतरे से चिंतिंत थे
बर्लिन। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में आतंक मचा है और अब तक इस वायरस से 26 हजार से अधिक की जान जा चुकी है, जबकि 5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। लिहाजा कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों में खौफ है।


इस बीच जर्मीनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जर्मनी के राज्य वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से चिंतित होकर आत्म हत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया।


पुलिस ने बताया है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया है। वे जर्मनी का वित्तीय केंद्र फ्रैंकफर्ट के राज्य वित्त मंत्री थे।


रेलवे पटरियों पर मिला थॉमस का शव


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव फ्रैंकफर्ट और मेंज के बीच होचाइम शहर में एक हाई-स्पीड ट्रेन लाइन पर पाया गया, जिसकी पहचान जर्मन राज्य हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।


मामले की जांच में जुटे जांचकर्ताओं ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के बाद शेफर का पहचान हो सकी और शुरुआती जांच में पता चला कि उन्होंने आत्म हत्या की है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कुछ भी विवरण जारी नहीं किया है।


जर्मनी में अब तक 325 की मौत


आपको बता दें कि जर्मनी में कोरोना वायरस से अब तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 48582 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 26,654 लोगों की मौत हुई है, वहीं 575,444 लोग संक्रमित हैं।


भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 867 लोग संक्रमित हैं। बता दें कि कोरोना वायरस ने दुनिया के 201 देशों में पैर पसार लिए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला