जौरा नगर की शहर की सड़कों पर जहां-तहां न थूकें, 10 घंटे तक जीवित रहता है बैक्टिरिया

अरविन्दो एक्सप्रेस अभियान  रहें सावधान... शहर की सड़कों पर जहां-तहां न थूकें, 10 घंटे तक जीवित रहता है बैक्टिरिया


सड़क पर जहां-तहां थूकने वालों से सख्ती बरतने का अधिकार नगर परिषद को है।


सड़कों पर थूकने वालों से जुर्माना वसूलने का नगर परिषद को अधिकार



जौरा सड़कों पर जहां-तहां थूकने वाले जाने-अनजाने में दूसरे को बीमारी बांट रहे हैं। क्योंकि, थूक में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो 9 से 10 घंटे तक जीवित रहते हैं। ऐसे में एक स्वस्थ आदमी भी संक्रमित हो सकता है।कोरोना के ऑफिसर डॉ. हेमन्त जैन ने बताया कि किस व्यक्ति में कौन सी बीमारी होती है, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में कोई व्यक्ति खुले में कहीं पर पान-गुटखा की पिक फेंकता है या थूकता है, तो उसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया उसके थूक के साथ बाहर निकलता है। कोई दूसरा व्यक्ति उसके संपर्क में आकर तेजी से संक्रमित होता है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को इसलिए खांसते या थूकते समय सावधानी या फिर दूसरे से अलग रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए व्यक्ति इधर-उधर न थूकें।


लापरवाही बरतने की भूल न करें क्योंकि इससे संक्रमण का है खतरा


सड़क पर जहां-तहां थूकने वालों से सख्ती बरतने का अधिकार नगर परिषद को है। नगर परिषद ऐसे व्यक्ति से 100 रुपए से 500 रुपए तक जुर्माना वसूल सकता है, लेकिन नगर परिषद के अफसर इसे रोकने में असफल हैं। इसका नतीजा है कि शहर की सड़कों के बीच बने अधिकतर डिवाइडर पान-गुटखा की पिक से लाल हो रहे हैं। सड़कों पर लोग जहां-तहां थूक रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला