जौरा नगर में बिना किसी चिकिसक जाँच के जयपुर ओर दिल्ली से आकर 11 युवक घूम रहे थे मार्किट में

जौरा नगर में संदिग्ध 7 लोग जयपुर से आकर जौरा की मार्किट में घूम रहे थे आराम से जिस की भनक किसी को नही

अरविन्दो एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार रात देशव्यापी लॉक डाउन की घाेषणा के बाद जिले में प्रशासन ने सख्ती और तेज कर दी है। बुधवार को जिलेभर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है, वहीं बिना काम से बाहर आने वाले लोगों के वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। साथ ही शहर में बिना काम घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्ती भी कर रही है बही जौरा नगर में जयपुर से आये 5 युवक ओर दिल्ली से आये 6 युवक बड़े आराम से जौरा की मार्किट में घूम रहे थे जब इसकी भनक अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्पदाक को लगी तो मोके पर ही कुछ युवक को बिठाला इन युवकों ने बताया कि हमारी कोई भी जांच जयपुर ओर दिल्ली में नही हुई है हम पैदल सफर करके जौरा आये है कुछ युवकों ने बताया कि हमारी कही पर भी रोका टोकी रास्ते मे कही नही हुई है इतना कहकर कुछ युवक मोके से भाग गये लेकिन मोके पर 5 युवक का चिकित्सा परीक्षण किया गया ओर मेडिकल टीम ने 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह दी 

 

मोके पर पहुचे एसडीएम

 


जौरा एसडीएम को जैसे ही सूचना मिली मोके पर पहुचकर जोरा चिकित्सक टीम को बुलाकर इन लोगो का परीक्षण कराया जिस के बाद 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह दी और बताया कि 14 दिन तक घर मे किसी से बात तक नही करोगे

 

एसडीएम ने सानिध्य करीब 200 मास्क दिये 

 

जौरा के एसडीएम श्री नीरज शर्मा के सानिध्य मे करीब 200 मास्क प्रदान किए गए। जिससे लोगो में जागरूकता पैदा हो सके ओर लोग जब भी घर से आवश्यक काम हो तो ही मास्क पहनकर बाहर आए

 

डॉ महेश व्यास ने बताया

 


कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सजग रहना जरूरी है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश व्यास ने  उन्हाेंने बताया कि अब तक कुल 51 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है

 

कितने लोग होम आइसोलेशन नियम का पालन कर रहे इसकी जानकारी नही

 

जिनमें से कितने लोगों का आइसोलेशन पीरियड पूरा हाे चुका है ओर कितने लोग होम आइसोलेशन पूरा कर रहे है इसकी भनक मेडिकल टीम को नही है जो सोचने बाली बात है कि इतने लोग बाहर से आकर कितने लोग नियम का पालन कर रहे है इस कि जानकारी टीम को नही है 

 

एक-एक मीटर की दूरी पर ग्राहकाें काे खड़ा कर रहे हैं दुकानदार 

 

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। साथ ही दुकानों पर भीड़ नहींं करने की अपील की जा रही है। इसी बीच बुधवार को जिलेभर से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ नहीं हाे, इसके लिए दुकानदाराें ने पहल करते हुए ग्राहकाें काे 1-1 मीटर की दूरी पर खड़ा किया जा रहा है। कोई लोग इतनी दूरी पर खड़े नहीं रहते हैं, तो उनको सामान भी नहीं दिया जाता है।

 

लॉकडाउन के चौथे दिन भी बंद रहा बाजार

 

लॉकडाउन के चौथे दिन भी जौरा नगर का पुरा बाजार बंद रहा। लेकिन आवश्यक वस्तु के तौर पर दुकान 8 बजे से 11 बजे तक खुली रखी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग प्रभारी डाक्टर महेश व्यास व उनकी टीम ने अलग अलग दल बनाकर जो प्रवासीबंधु जौरा ओर आसपास आये हैं, उनके घर पर जाकर चेतावनी सूचक पोस्टर लगाए गए। साथ ही सभी प्रवासी बंधुओं को सुचित किया कि आगामी 21 दिनो तक घर से बाहर नही निकले।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला