जौरा नगर में किराना दुकानदारों की मनमानी, आदेश के बावजूद भी नहीं लगाया गया रेट चार्ट
जौरा नगर में किराना दुकानदारों की मनमानी, आदेश के बावजूद भी नहीं लगाया गया रेट चार्ट
लॉक डाउन में कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने किराना दुकानदरों के लिए रेट चार्ट जारी किया था। लेकिन शुक्रवार को जब जौरा शहर की किराना दुकानें खुली तो किसी भी दुकानदारों ने रेट चार्ट नहीं लगाया था। अरविन्दो एक्सप्रेस की टीम ने शहर के हनुमान चौराहे, सदर बाजार, पगारा रोड, स्टेशन रोड ,सब्जी मंडी आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान किराना दुकान खुली हुई मिला। अधिकतर जगहों पर खरीदारी करते ग्रहक भी दिखे, लेकिन कहीं नहीं दिखी जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट चार्ट। अस्पताल रोड बाजार के किराना दुकानदार की दुकान पर अरविन्दो के संवाददाता ने रेट चार्ट नहीं लटकाए जाने के बारे पूछा। दुकानदार का सीधा जवाब था, सर जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट चार्ट बाजार समिति के दुकानदारों के लिए है। यह रेट चार्ट खुदरा दुकानदारों का नहीं है। दुकानदार घाटा लगाकर कैसे कारोबार करेंगे। मंडी से ही सामान का अधिक मूल्य लिया जा रहा है। थोक विक्रेता खुदरा दुकानदारों को आटा नहीं दे रहे हैं लोगों ने खुद का स्टॉल लगा लिया है। अरविन्दो टीम हनुमान चोराहे रोड स्थित किराने के सामने रुकी वहां छह सात ग्राहक खड़े मिले। लेकिन दुकान के बाहर रेट चार्ट नहीं लगा हुआ था। ग्राहकों ने आम दिनों से ज्यादा सामन का रेट लेने का आरोप लगाया। हालांकि मजबूरी बस लोग खरीदारी करने को विवश दिखे।
बाजार समिति के दुकानदारों ने माल की कम आपूर्ति का रोना रोया
अरविन्दो की टीम ने थोक मंडी बाजार समिति का भ्रमण किया। वहां कई दुकानों में रेट चार्ट लटका नही मिला मांग के अनुरूप सामान की आयात कम हो रही है। ऑर्डर दिए जाने के बावजूद कम माल मिल रहा है। वह भी कारोबारी रेट चढाकर आपूर्ति दे रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट चार्ट को सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के सामने लगाएं। नियम का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। दुकानदार कालाबाजारी की तो सोचे ही नहीं। कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी होगी।
Comments
Post a Comment