जौरा नगर में यहां से हटाई, वहां नजर आई जगह जगह कोरोना पीक

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में पान मसाला की बिक्री और उत्पादन पर लगा प्रतिबंध जौरा नगर में काला बाजारी पैन मसाला की

 

उत्तर प्रदेश में पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगले आदेश तक राज्य में पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और वितरण को बैन कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण लार व थूक से भी होता है। इस वजह से सरकार पान मसाला और गुटखा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। इसके बाद से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही सरकार पान मसाला पर प्रतिबंध को लेकर ऐलान करेगी।

 

यहां से हटाई, वहां नजर आई जगह जगह कोरोना पीक

 

जौरा नगर में किरानो के दुकानदार ओर छोटे दुकानदार पान मसाला अस्पताल रोड और मेन बाजार में सुबह से इसकी चर्चा शुरू हो गई हॉस्पिटल रोड पर तो किरानो के दुकानदार किराने की आड़ मे पान-सुपारी की दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद सजे ही रहते हैं, लेकिन आज यहां से किसी ने भी इसे हटाने में ही भलाई किसी ने नही समजि अलावा जौरा की अधिकांश गलियो में जगह जगह सुपारी, पान मसाला लटका रखी है साथ ही मंडी जैसे भीड़भाड़ वाले ओर किरानो की दुकान जैसे स्थानों पर पान मसाला उत्पाद किराना दुकानों पर सजे ही रहे जिस पर नजर किसी

 

पान मसाला लोगो के मुंह पर कोरोना पान कहकर पीक थूकने वाले आरोपी नही हो रहे गिरफ्तार

 

कोरोना जैसी महामारी के दौरान जौरा नगर में जगह जगह लोग पान मसाला खा कर जगह जगह थूकते हुये नजर आ जाएंगे जौरा नगर में पान मसाला के शौकीन के मुंह पर कोरोना पान कहकर उसकी पीक लोगो को मुंह पर थूकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार ऐसे लोगो को नही कर रही है

 

यहां हो सकती है कार्यवाही

 

पुलिस इस धारा के अंतर्गत पान मसाला थूकने बाले लोगो को आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर सकती है पान की पीक मुंह पर थूकने से पहले जौरा की समझ दार जनता इन लोगो से कहा कि ले, यह कोरोना पीक है

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला