कलेक्टर ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम जाकर अब तक मिली शिकायतों के निराकरण का लिया ब्यौरा
कलेक्टर ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम जाकर अब तक मिली शिकायतों के निराकरण का लिया ब्यौरा
जबलपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
कलेक्टर भरत यादव ने आज एकीकृत कोरोना कंट्रोल पहुंचकर यहां कोरोना वायरस से सम्बंधित सूचनाओं और आम लोगों से अब तक प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही का ब्यौरा लिया ।
श्री यादव ने खुद की परवाह किये बिना विशेष परिस्थितियों में कंट्रोल रूम में दिन-रात सेवा दे रहे कर्मचारियों की लगन और निष्ठा की सराहना भी इस दौरान की । उन्होंने अधिकारियों को कंट्रोल रूम में तैनात हर कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देनें के निर्देश दिए ।
श्री यादव ने कोरोना कंट्रोल रूम से होम कवारेनटाइन में रखे गए लोगों की मॉनिटरिंग व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि विदेश से आये ऐसे चिन्हित लोगों से स्वास्थ सम्बन्धित जानकारी लेने के साथ-साथ कंट्रोल रूम से सम्पर्क के दौरान उनसे यह भी पूछा जाए कि उनके और उनके परिवार के साथ कोई भेदभाव तो नही ही रहा है अथवा कर्फ्यू में रोजमर्रा की सामग्री लेने में उन्हें कोई कठिनाई तो नहीं आ रही है ।
कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम को मिलने वाली शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित रेपिड रिस्पॉन्स एवं मेडिकल मोबाइल टीमों के साथ अत्यावश्यक सेवाओं में तैनात नगर निगम के अमले की डेटा एंट्री भी की जाए । श्री यादव ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली हर सूचना और शिकायत को न सिर्फ दर्ज किया जाए बल्कि उनका निराकरण होने तक फॉलोअप भी लिया जाये ।
श्री यादव ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में कर्फ्यू के दौरान गरीब, बे-घर और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के कार्य में सहयोग के लिये आगे आ रहे संगठनों तथा दैनिक आवश्यकता की सामग्री की होम डिलीवरी करने की इच्छुक संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी के तौर पर सेवा देने के इच्छुक लोगों एवं संगठनों को उनसे सम्बंधित क्षेत्र में ही गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी जाये । ताकि इसके बेहतर परिणाम मिल सके
कलेक्टर ने इस मौके पर एकीकृत कंट्रोल रूम में स्थापित टेली मेडिसिन सेंटर का जायजा भी लिया और यहाँ तैनात चिकित्सकों से चर्चा की । उन्होंने टेली मेडिसिन सेंटर को कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बरों से मिलने वाली कॉल का ब्यौरा भी लिया । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment